छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत बच्चों को दिया जा रहा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़

ग्राम समोदा में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण बच्चों को कंप्यूटर में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी के तहत तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद कंप्यूटर प्रशिक्षित 300 ग्रामीण स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्था वंदना चॉइस सेंटर के संचालक नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत देशभर में 14 से 60 साल के उम्र के 6 करोड़ ग्रामीण जनता को डिजिटल साक्षर बनाना है।

इसके तारतम्य में संस्था द्वारा समोदा के अलावा चपरीद, सकरी और आस-पास के गांवों के 300 स्कूली बच्चों को 3 महीने का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें उन्हें कम्प्यूटर की बेसिक जानकारियों के साथ-साथ एप्लिकेशन, इंटरनेट और बैंकिंग ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को अपने-अपने घर के सदस्यों को भी मोबाइल फ़ोन और टैबलेट प्रशिक्षित करने कहा गया।

 

Back to Top