छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया...

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप मुंगेली जिले में भी 72 गौठानों में पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नये स्वीकृत 36 गौठानों का निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा बघेल और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पालचुवा और संबलपुर में गौठान दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. भुरे ने गांवों में गोबर से निर्मित गोवर्धन की पूजा अर्चना की और गौवंशों को खिचड़ी खिलाकर गांवों की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर ने संबोधन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है।वहीं उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य शासन की सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम पर तेजी से काम करने की बात कही।

Back to Top