छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का हुआ शुभारंभ...

छत्तीसगढ़

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना का गांधी जयंती के अवसर पर विधिवत शुभारंभ हुआ। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने नगर निगम भिलाई के वार्ड 17 वृंदा नगर में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ किया। विधायक यादव ने इस अवसर पर यहां पौधारोपण भी किया। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नगर निगम भिलाई क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने में सक्रिय सहभागिता एवं भागीदारी के लिए प्लास्टिक मुक्त अभियान पर आधारित वीडियों का भी शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित में उक्त योजनाओं को आज प्रदेश में शुभारंभ कर रहे हैं।

लोगों को वार्ड कार्यालय में विभिन्न सेवाओं का मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ होने से अब नागरिकों को निगम द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ लेने के लिए निगम मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोगों को वार्ड कार्यालय में विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने में भी मददगार साबित होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से वार्ड में संचालित स्वास्थ्य केंद्र के जरिये स्वास्थ्य परीक्षण कराने और जीवन रक्षक दवाई भी मिलेगी। लोगों को स्वास्थ्य सलाह दी जाएगी।

कुपोषण से निपटने की सलाह
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के जरिये गर्भवती माताओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों को कुपोषण से निपटने की सलाह देने के साथ ही अभियान के तहत पौष्टिक आहार और दवाइयां दी जाएगी। इस तरह से ये सभी योजनाएं राज्य के विकास, स्वास्थ्य और पोषण की दिशा में कारगार साबित होगा।

Back to Top