अपने ही गठबंधन से 'चुनौती'

संपादकीय

जनता दल यूनाइटेड दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगा। पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए आज से चुनाव प्रचार आरंभ कर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली के बिहारी बहुल बदरपुर में उनका कार्यकर्ता शिविर होगा। खास बात यह कि बिहार में राष्ट्रीेय जनतांत्रिक गठबंधनके तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) व लोक जनशक्ति पार्टी से तालमेल कर चुनाव लड़ रहा जेडीयू दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोक रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारियां आरंभ कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को बदरपुर में जेडीयू का कार्यकर्ता शिविर हो रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर जेडीयू अपने उम्मीदवार देगा। जेडीयू के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष दयानंद राय कहते हैं कि उनकी पार्टी सभी 70 सीटों पर तैयारी कर रही है. हालांकि, पार्टी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह कहते हैं कि पार्टी चुनिंदा सीटों पर उम्‍मीदवार देगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्‍ली की 70 में से करीब 27 सीटों पर बिहार व पूर्वाचल के मतदाताओं का दबदबा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर चुनिंदा सीटों पर उम्‍मीदवार देने की बात हुई तो बिहार व पूर्वाचंल के मतदाताओं के दबदबा वाली 27 सीटों पर जेडीयू उम्‍मीदवार दे सकता है।दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना और अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करना पार्टी के मुख्य मुद्दे होंगे। जेडीयू दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों की बदहाली को विधानसभा चुनाव में प्रमुखता से उठाएगा। ये मुद्दे आप्रवासी बिहारियों से सीधे जुड़े हैं।

Back to Top