बिकवाली के चलते सेंसेक्स में 19 अंको की गिरावट

व्यापार

ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी और फार्मा सेक्टर में छाई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 19 अंकों की गिरावट के साथ 38,681 अंकों पर खुला। बता दें इससे पहले कल बाजार काफी अच्छी स्तिथि में खुले थे।

संवेदी सूचकांक निफ्टी में 25 अंकों की गिरावट
जानकारी के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 11,579 अंकों पर खुला। सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 2 अंकों की तेजी के साथ 38,702 अंकों पर और निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 11,593 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.42 अंकों यानी 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 15,397.94 पर और स्मालकैप सूचकांक 59.14 अंकों यानी 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 14,986.73 पर बंद हुआ।

पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ खुला सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ सुबह 38,993.60 पर खुला और बाद में 39,041.25 तक उछला, लेकिन बाद में इसमें गिरावट का दौर देखा गया और सेंसेक्स लुढ़ककर दैनिक कारोबार में 38,520.96 के निचले स्तर पर आ गया है। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 161.70 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 38,700.53 पर बंद हुआ।

Back to Top