गांधी जी के 'ग्राम स्वराज' के विचार को साकार करने की दिशा में काम करेगी भूपेश सरकार

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 15 सालों बाद भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव निराशाजनक रहे थे। विधानसभा में मिली कामयाबी को पार्टी लोकसभा में दोहरा नहीं पाई। इसलिए भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार राज्य में विकास के एक नए मॉडस के साथ आई है। इसे गांधीवादी मॉडल की संज्ञा दी गई है। इसे 'ग्राम स्वराज' और गाय से जोड़ा है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है, 'तेंदू पट्टा संग्राहकों का बोनस बढ़ा दिया है, 400 यूनिट तक बिजली के उपयोग के बिलों को आधा कर दिया है।

रियायती राशन उपलब्ध कराने की तैयारी में सरकार
इसके बाद अब सरकार अधिक से अधिक गौशालाओं के निर्माण और गांवों में गरीबों को रियायती राशन उपलब्ध कराने की तैयारी में है। सीएम भूपेश बघेल ने एक न्यूज एजेंसी को कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आई है, और वह 'ग्राम स्वराज' के उनके विचार को साकार करने की दिशा में काम करेगी। भाजपा ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। सूबे में आवारा पशु एक बड़ी चुनौती है, 1.28 करोड़ पशुओं में से 30 लाख आवारा हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि 30 हजार एकड़ भूमि ग्रामीणों ने खुद को प्रदान किया, सरकार ने अब-तक 2 हजार आश्रयों का निर्माण किया है और अगले साल तक और एक हजार के निर्माण की योजना है।

कंदेल गांववासियों ने बिना सरकारी मदद के बनाई गौशाला...
सीएम ने बताया कि धमतरी जिले के कंदेल गांव के निवासियों ने बिना किसी सरकारी मदद के गौशाला का निर्माण किया है। अधिकारी ने कहा, कंदेल गांव का ऐतिहासिक महत्व भी है। यहां के ग्रामीणों ने अंग्रेजों द्वारा नहर के पानी पर लगाए गए कर के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था, जिसमें महात्मा गांधी ने भी भाग लिया था।

Back to Top