अवैध खनन मामले में फंसी बी. चंद्रकला से सुबह से शुरू हुई पूछताछ...अब भी जारी

देश

अवैध खनन के आरोप में फंसी आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर उनसे पूछताछ की है। फ़िलहाल बताया जा रहा है कि सुबह से शुरू हुई पूछताछ अब भी जारी है।

गौरतलब है कि लखनऊ स्थित ईडी के दफ्तर में उनसे अवैध खनन टेंडर जारी करने के संबंध में कई सवाल किए गए हैं। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले बी चंद्रकला ईडी के सामने पेश नहीं हुई थीं और उन्होंने अपने वकील को दस्तावेजों के साथ ईडी दफ्तर भेज दिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय इन दस्तावेजों से असंतुष्ट है। इसी के चलते अब प्रवर्तन निदेशालय आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला से पूछताछ कर रहा है।

दरअसल हमीरपुर जिले से जुड़े अवैध खनन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आईएएस चंद्रकला का नाम भी शामिल है। उन पर आरोप है कि हमीरपुर डीएम रहते हुए चन्द्रकला ने खनन टेंडर जारी किए हैं। फ़िलहाल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय बारीकी से जांच में जुटा हुआ है। सीबीआई की छापेमारी और एफआईआर के बाद प्रवर्तन निदेशालय हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहा है।

Back to Top