अयोध्‍या भूमि विवाद मामले में आज होगी सुनवाई पूरी...

देश

देश के सबसे चर्चित मामलों में शुमार और करोड़ों लोगों के आस्था से जुड़े अयोध्‍या भूमि विवाद मामले में सुनवाई आज पूरी हो सकती है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार,आज दोनों पक्षकारों की दलीलों के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर दलील पेश की जाएगी और इस बात की काफी संभावना है कि फैसला भी सुरक्षित कर लिया जाएगा। शीर्ष अदालत ने कल यानि मंगलवार को रामलला के वकील सीएस वैधनाथन से कहा था कि वे बुधवार को 45 मिनट बहस पूरी कर लें।

दलील के बाद सीजेआई रंजन गोगोई ने जताई नाराजगी..
मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के वकील की दलील के बाद सीजेआई रंजन गोगोई ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि इसी तरह बहस और दलीलें चलती रही तो हम कोर्ट के बाहर चले जाएंगे। मुस्लिम पक्ष के वकील ने शीर्ष अदालत में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे। सीजेआई ने मामले में एक पक्ष हिंदू माया सभा के हस्तक्षेप के आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला आज शाम पांच बजे तक खत्म हो जाएगा। राम जन्मभूमि मामले में 40वें दिन की सुनवाई शुरू हो गई है।

शाम पांच बजे तक पूरी होगी सुनवाई..
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सुनवाई आज शाम पांच बजे तक पूरी हो। मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ के अनुसार, मुस्लिम पक्षकार को छोड़कर अन्‍य पक्षकारों को 45-45 मिनट का समय मिलेगा जबकि मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन को एक घंटे में प्रतिपक्ष की दलीलों का जवाब देना होगा।

Back to Top