एशेज में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में नाकाम रहे वार्नर

खेल

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज और ओपनर डेविड वार्नर इन दिनों अपनी खराब फॉर्म के कारण चर्चा में हैं। उनके इस लचर प्रदर्शऩ की काफी आलोचना भी हो रही है। सीरीज में वार्नर तीन बार तो खाता भी नहीं खोल पाए। वार्नर इस एशेज में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। इस सीरीज में हर बार वो तेज गेंदबाज के शिकार बने हैं। उन्हें सबसे अधिक इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया है। उन्हें दस पारियों में से सात बार ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया। तीन बार जोफ्रा आर्चर का शिकार बने।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2019 में वार्नर को 7 बार आउट किया, लेकिन बात अगर ब्रॉड के टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार किसी बल्लेबाज को आउट करने की हो तो उन्होंने वार्नर को ही सबसे ज्यादा बार अपना शिकार बनाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार वार्नर को 12 दफा आउट किया। इसके बाद 11 बार उन्होंने माइकल क्लार्क को आउट किया।

साथ ही डिविलियर्स और रोस टेलर 10-10 बार उनका शिकार बने। एशेज 2019 में दस में से सात बार वार्नर ने अपना विकेट ब्रॉड की गेंद पर गंवाया। वैसे किसी सीरीज में ये पहला मौका नहीं है जब किसी गेंदबाज ने किसी बल्लेबाज को सात बार आउट किया है। वार्नर ने एशेज 2019 के पांच टेस्ट मैचों की दस पारियों में 9.50 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 95 रन बनाए। इस बार उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 61 रन रहा। इस बार अपनी दस पारियों में सिर्फ दो बार ही वो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। दस पारियों में वह खाता खोले बगैर आउट हो गए।

Back to Top