मतगणना की तैयारी पूरी, काउंटिंग सुबह 8 बजे से होगी प्रारंभ : जिला निर्वाचन अधिकारी

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मतगणना हेतु जिले के समस्त प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों एवं राजनीतिक दलों के लोगों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। बता दें कि इस बैठक में उन्होंने बताया कि 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसकी काउंटिंग सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी।

गौरतलब है कि 23 तारीख को होने वाली मतगणना मैं 2 विधानसभा के मतगणना होने हैं, जिसमें रामानुजगंज विधानसभा के 266 मतदान केंद्र वहीं सामरी विधानसभा के 264 मतदान केंद्र की गणना की जानी है,जिसके लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं जो 19 राउंड में संपन्न होगा।

विधानसभा स्तर पर बैलट पेपर की काउंटिंग विधानसभा क्षेत्र में होता था लेकिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र होने की वजह से इसकी काउंटिंग बलरामपुर में ना होकर के इसकी काउंटिंग सरगुजा आरो कलेक्टर के द्वारा की जाएगा। सभी विधानसभा के काउंटिंग के बाद रिजल्ट डिक्लेरेशन सरगुजा आरो के द्वारा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग के लिए भी पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिया गया है इसी कार्यक्रम में आज घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया।

 

Back to Top