दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन सम्‍मेलन का आज आखिरी दिन, पीएम मोदी कुछ अहम बैठकों में होंगे शामिल

विदेश

सकिर्गिस्‍तान के बिश्‍केक में गुरुवार को आरंभ हुए दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्‍मेलन का आज आखिरी दिन है। इसके तहत आज पीएम नरेंद्र मोदी कुछ अहम बैठकों में शामिल होंगे साथ ही कुछ अंतरराष्ट्रीय नेताओं संग बैठक भी करेंगे शुक्रवार को पीएम मोदी सुबह 10 बजे बिश्‍केक स्थित एला अर्चा प्रेसीडेंसियल पैलेस जाएंगे।

फोटोग्राफ कार्यक्रम में लेंगे भाग 

इसके बाद वह कजाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति कासिम जोमार्ट तोकायव से मिलेंगे। इस मुलाकात के बाद वह एससीओ सदस्‍य देशों के शासनाध्‍यक्षों और राष्‍ट्राध्‍यक्षों के ग्रुप फोटोग्राफ कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी सुबह 10:30 शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की गुप्‍त बैठक में शामिल होंगे। इसमें चीन और पाकिस्‍तान सहित अन्‍य देश भी शामिल होंगे बताया जा रहा है कि इसमें क्षेत्री व्‍यापार और संबंधों को बेहतर बनाने पर मंथन हो सकता है।

पीएम मोदी बेलारूस और मंगोलिया के राष्‍ट्रपति से करेंगे मुलाकात

इस गुप्‍त बैठक के बाद पीएम मोदी बेलारूस और मंगोलिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पीएम मोदी एससीओ की विस्‍तृत बैठक में शिरकत करेंगे इस बैठक के बाद पीएम मोदी महत्वपूर्ण दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर करेंगे । इस कार्यक्रम के बाद एक बार फिर ग्रुप फोटो ली जाएगी। दोपहर 3:55 बजे पीएम मोदी ईरान के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर हसन रुहानी से मुलाकात करने वाले हैं इसके बाद वे शाम 4:30 बजे भारत-किर्गिस्‍तान बिजनेस फोरम कार्यक्रम का संयुक्‍त आगाज़ करेंगे।

Back to Top