17वीं लोकसभा के प​हले सत्र के दौरान पीएम मोदी ने सांसद के रूप में की शपथ ग्रहण

देश

मोदी सरकार की संसदीय परीक्षा आज से आरंभ हो रही है। आज 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है, इस दौरान नए सांसदों की शपथ दिलवाई गई है। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अतिरिक्त अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके।

सदन चला तो देशहित में होंगे फैसले
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण की, जिसके बाद उन्होंने अन्य सांसदों को शपथ दिलवाई। वीरेंद्र कुमार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने भी सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की है। संसद का सत्र शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस वालों को संबोधित करते हुए कहा कि जब सदन चला तो देशहित में कई फैसले हुए हैं।

जनता ने बीजेपी को फिर से दिया सेवा का अवसर
उन्होंने कहा कि पहले से अधिक सीटों के साथ जनता ने दोबारा भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर दिया है। विपक्ष के लिए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को मजबूत होना होगा यह लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी सदन के इस पहले सत्र में उपस्थित नहीं हुए। इसको लेकर भाजपा ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि राहुल गाँधी ने लोकतंत्र का अपमान किया है।

Back to Top