सूदखोरी से परेशान जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता निखिल सोनी, क्या है मामला ?

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सूदखोरी से परेशान जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता निखिल सोनी ने पुरानी बस्ती निवासी कांग्रेसी नेता गोलू गवली पर अवैध वसूली और जान से मारने का आरोप लगाया है। बता दें कि गोलू गवली पर आरोप है कि निखिल सोनी से उसने 60 हजार रुपए के एवज में 9 लाख रुपए से ज्यादा देने के बावजूद और पैसो की मांग कर रहा था। सूदखोर विजय गोलू गवली उसे जान से मारने की धमकी और बच्चे का अपहरण करने की धमकी देते हुए 6 लाख 70 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

गौरतलब है कि निखिल सोनी ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी आरिफ शेख से की है। गोलू गवली पर आरोप लगाने वाले युवक निखिल सोनी का कहना है कि 19 नवंबर 2015 को उसने गोलू गवली से 60 हजार रुपये लिया था इसके बदले में अभी तक उसे 9 लाख रुपये दे चुका हूं, इसके बाद भी वह लगातार पैसे की मांग कर रहा था। उसने धमकी भी दी है कि अगर रविवार तक उसने पांच लाख नही दिए तो बीवी बच्चों को घर से उठा लेगा इसकी शिकायत एसपी,डीजी और एडिशनल एसपी से की है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। बता दे कि राजधानी रायपुर में सूदखोरी का धंधा पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे तेजी से फल-फूल रहा है।

 

Back to Top