फर्जी खनिज अधिकारी बनकर ट्रकों से वसूली करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़  : राजधानी में फर्जी खनिज अधिकारी बनकर ट्रकों से वसूली करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। मामला मंदिर हसौद इलाके का है, जहां ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंदिर हसौद के रिंग रोड नंबर 3 के पास सोमवार की देर रात बहनाकाडी क्रेशर से हाइवा में गिट्टी लेकर कांकेर जा रहे वाहन के ड्राइवर से फर्जी खनिज अधिकारी बनकर कार्रवाई करने दबाव डालकर पांच लोगों ने 500 रुपए वसूल कर लिया।

बता दें कि इसके बाद आगे फिर रास्ता रोक गाड़ी मालिक से बात कर कार्यवाही का भय दिखाए व गिट्टी उनके कहे स्थान पर खाली करने को बोला, लेकिन इसी बीच ड्राइवर मौका देखकर थाना पहुंच गया और मामले की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रार्थी ड्राइवर के साथ मौके पर पहुंचकर चारों आरोपी प्लावन मजूमदार, जितेंद्र कुमार पाल, रजत साहू और बलराम उर्फ बल्लू सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है..वही पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि पहले कभी इस तरह के वारदातों में वो शामिल नही रहे है।

 

 

Back to Top