दिल्ली में हो सकता है फिदायीन आतंकी हमला...

देश

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर बड़ा कदम उठाने के बाद आतंकी और उनके आका बौखलाए हुए हैं। वह इसका बदला देश में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देकर लेने चाहते हैं। पिछले कई दिनों से खुफिया एजंसियों को इसके इनपुटस मिल रहे हैं। 15 अगस्त शांतिपूर्ण गुजरने के बावजूद खुफिया एजंसियों को ऐसी सूचना मिली है कि आतंकी दिल्ली में वीआईपी जगहों पर आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकते हैं। इस हमले को वह सरकारी गाड़ी के मदद से अंजाम दे सकते हैं।

दिल्ली में अभी भी आतंकी हमले के इनपुट्स
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त के समारोह के दौरान भी आतंकियों द्वारा हमले करने के इनपुट्स मिले थे। 15 अगस्त समारोह ठीक-ठाक से संपन्न होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है। अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में अभी भी आतंकी हमले के इनपुट्स हैं। आतंकी वीआईपी बिल्डिंग, भीड़भाड़ वाले बाजार और होटलों में हमला कर सकते हैं। आतंकी हमले के इनपुट्स को देखते हुए पूरी दिल्ली में पुलिस अलर्ट मोड पर है।

भीड़भाड़ वाली जगह पर चेकिंग जारी
होटलों की अलग से और बाजारों की अलग से चेकिंग की जा रही है। दिल्ली में जगह-जगह पिकेट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यदि कोई संदिग्ध दिखाई देता है और उसे तुरंत हिरासत में लेने और थाने ले जाकर पूछताछ करने के आदेश दिए गए हैं। किरायेदारों और कार डीलरों की वेरीफिकेशन में तेजी लाई गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अपने अधिनस्थों को सख्त आदेश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न रह जाए। सुरक्षा एजंसियों इन संभावित खतरों को देखते हुए पूरी तरह से चौकस है।

Back to Top