बालको प्रबंधन ने आसपास के गांवो को लिया गोद, स्टॉप डेम के माध्यम से किसानों को दे रहे राहत

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बालको प्रबंधन अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता तो निभा ही रहा है इसके अलावा क्षेत्र के किसानों को भी काफी राहत पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में बालकों ने अपने गोद ग्राम दोन्द्रो में स्टॉप डेम के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत देते हुए दो फसलों के लिए पानी की व्यवस्था करवा दी है।

बालको प्रबंधन आस-पास के गांव को गोद लेकर उसका समुचित विकास करवा रहा है। दोन्द्रो बेला सहित आसपास के अनेक गांव को बालकों ने गोद लिया है। इन गोद ग्रामों में बिजली पानी सड़क जैसी सुविधा तो मुहैया करवाई ही जा रही है। इसके अलावा खेती किसानी से जुड़े लोगों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है।

ग्राम दोन्द्रो में स्टॉप डैम के माध्यम से पानी को रोका गया है इस पानी का उपयोग ग्रामीण निस्तारी के साथ साथ खेती के लिए भी करते हैं। स्टॉप डेम एक ऐसा वरदान बन गया है जिसके माध्यम से आसपास के ग्रामीण धान के साथ-साथ गेहूं की फसल ले रहे हैं। इस संबंध में गांव के सरपंच सहित किसानों ने भी माना कि बालकों की इस पहल का अच्छा लाभ किसानों को मिल रहा है। स्टॉप के बन जाने से क्षेत्र में पानी की समस्या एक तरफ से खत्म हो गई है हालांकि पीने योग्य पानी के लिए हैंड पंप भी लगवाए हैं। बालको प्रबंधन की कार्यशैली से क्षेत्रीय ग्रामीण में काफी में काफी उत्साह भी है।

Back to Top