भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी आईसीए को मान्यता..

खेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय क्रिकेटर्स असोसिएशन की मान्यता पर हामी भर दी है। इस संगठन की स्थापना पूर्व खिलाड़ियों के हितों की देखभाल करने के लिए बनाया गया था। आईसीए हालांकि फेडरेशन ऑफ इंटरनैशनल क्रिकेटर्स (FICA) से संबंधित नहीं है। इसका काम पूर्व पुरुष व महिला भारतीय क्रिकेटरों के हितों की बात करना है। हालांकि अधिकतर देशों में ऐसे संगठन सभी खेलों से जुड़े पूर्व खिलाड़ियों से संबंधित होते हैं। बीसीसीआई ने ICA को अधिकारिक तौर पर मान्यता दी है।

नोटिस में बीसीसीआई ने किया साफ
यह एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसे 5 जुलाई 2019 को कंपनी ऐक्ट 2013 के सेक्शन 8 के तहत शामिल किया गया है। ICA को मान्यता देने वाले अपने नोटिस में बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि उसके अगले नोटिस तक बीसीसीआई आईसीए के अलावा पूर्व क्रिकेटर्स के किसी और संगठन को मान्यता नहीं देता है। आईसीए का संचालन बीसीसीआई के संचालन से स्वतंत्र होगा और इस संगठन को अपने फंड्स खुद जुटाने होंगे। हालांकि शुरुआत में बोर्ड कुछ ग्रांट (आर्थिक मदद) मुहैया कराएगा। फिलहाल पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, अजीत आगरकर और शांता रंगास्वामी आईसीएक के निदेशकों में शामिल हैं। इस समिति के चुनाव होने तक ये तीनों सदस्य अपने-अपने पदों पर बने रहेंगे।

Back to Top