कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया, तेल कंपनियों ने ईंधऩ की सप्लाई रोकी..

व्यापार

सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया कर्ज के बोझ से दबी है। कंपनी के पास नकदी की भारी किल्लत है। भुगतान न कर पाने के कारण कंपनी को तेल कंपनियों ने ईंधऩ की सप्लाई रोक दी है। सरकार इसके निजीकरण का योजना बना चुकी है। कंपनी अब इस भारी कर्ज से निपटने की योजना पर काम कर रही है। एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) ने बॉन्ड जारी करके 7,000 करोड़ रुपये की राशि जमा की है। एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड, एयर इंडिया की विशेष उद्देश्य इकाई है। एआईएएचएल की ओर से बॉन्ड जारी करके जुटाई गई पूंजी से एयर इंडिया का कर्ज चुकाया जाएगा। यह एयर इंडिया के बही खाते को दुरुस्त करने के कोशिशों का भाग है।

एयर इंडिया पर 58,000 करोड़ का कर्ज
मालूम हो कि एयर इंडिया पर 58,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया एसेट होल्डिंग्स की बॉन्ड पेशकश को पूर्ण अभिदान मिला है। कंपनी ने तीन साल के लिए 1000 करोड़ रुपये का बॉन्ड जारी किया था। इसके साथ ही ग्रीन शू विकल्प के तहत 6,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अभिदान स्वीकार करने का प्रावधान भी रखा है। एयर इंडिया को 20,830 करोड़ रुपये की बोली मिली है। बता दें कि सरकार बीते साल भी एयर इंडिया को बेचने की नाकाम कोशिश कर चुकी है।

Back to Top