चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव 2019 : प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय

छत्तीसगढ़

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में भी जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शहर के कांग्रेस भवन में विजय प्रत्याशी राजमन के साथ प्रेस वार्ता लिया। मोहन मरकाम ने चित्रकोट विधानसभा सीट में मिली जीत का श्रेय चित्रकोट की जनता और स्थानीय कार्यकर्ताओं को दिया है। मोहन मरकाम ने कहा है कि कांग्रेस ने जो बस्तर से भाजपा मुक्त की कल्पना की थी वह सफल हुआ और बस्तर संभाग के 12 के 12 सीटों पर अपना परचम लहराया है।

11 महीनों के सरकार की उपलब्धि को जनता के बीच पहुंचाया
मोहन मरकाम ने कहा कि जिस तरह से दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंकते हुए चुनावी प्रचार प्रसार किया और 11 महीनों के सरकार की उपलब्धि को जनता के बीच पहुंचाया। उसी का फल इन दोनों चुनाव में मिला और कांग्रेस ने बस्तर के दोनों ही सीटों में भारी बहुमत से चुनाव जीता।

बड़े पदाधिकारियों की संगठन में नए सिरे से नियुक्ति
मोहन मरकाम ने कहा कि संगठन चित्रकोट उपचुनाव के खत्म होने का इंतजार कर रही थी और अब चुनाव खत्म होने के साथ ही संगठन में नए सिरे से ब्लॉक कमेटी जिला कमेटी का गठन करने की बात मोहन मरकाम ने कही है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक कमेटी जिला कमेटी के साथ ही बड़े पदाधिकारियों की संगठन में नए सिरे से नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।

बस्तर के सभी विधायक संवैधानिक पद पर
इसके अलावा निगम मंडल के नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि चूंकि बस्तर के सभी विधायक संवैधानिक पद पर है ऐसे में उन्हें निगम मंडल मिलने की काफी उम्मीद कम है लेकिन बस्तर के कांग्रेसी को जरूर निगम मंडल में प्राथमिकता दी जाएगी और राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा और इसके लिए जल्द ही संगठन रायपुर मैं बैठक करेगी अध्यक्ष ने संकेत करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा शासनकाल के दौरान लंबे समय से संघर्ष किए जमीनी कार्यकर्ता में से किसी को निगम मंडल में तवज्जो दिया जाएगा। हालांकि निगम में कितने लोगों को प्राथमिकता मिलेगी इस पर पीसीसी अध्यक्ष ने कुछ नहीं कहा है।

Back to Top