बजट 2019 : वित्‍त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करते हुए संसद में किया बड़ा ऐलान

देश

 वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019 का अंतरिम बजट पेश करते हुए संसद में ऐलान किया है कि इस वर्ष रेलवे का बजट 64 हजार 587 करोड़ रुपये का रहेगा। उन्‍होंने ऐलान किया कि रेलवे को अधिक सुविधाओं से लैस करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जाएगा। पियूष गोयल ने कहा है कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस से देश को वर्ल्‍ड क्‍लास रेलवे की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि विशेष बात यह है कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस को पूरी तरह से भारतीय इंजीनियरों ने तैयार किया है। साथ ही उन्‍होंने कहा है कि यह भारतीय रेलवे के लिए सबसे सुरक्षित वर्ष रहा है और आज देश में एक भी मानवरहित क्रॉसिंग नहीं बची है उन्‍होंने कहा है कि भारत इंटरनेशनल सोलर अलायंस का सदस्य बना है, जो कि पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि मजदूरों और किसानों के लिए इस वर्ष के बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं, किन्तु चुनावी वर्ष में बजट पर टकटकी लगाए बैठे मध्यम वर्ग के उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स छूट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। मतलब टैक्स स्लैब जस के तस बने हुए हैं, गोयल ने कहा है कि देश आगामी पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आने वाले 8 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर की होगी।

Back to Top