सावधान, छह दिन में से पांच दिन बैंकों में नहीं होगा काम

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, व्यापार

शुक्रवार से लेकर अगले बुधवार तक (24 दिसंबर यानी सोमवार को छोड़कर) छुट्टियों और हड़ताल के कारण बैंकों का काम प्रभावित हो सकते हैं। इस वजह से आम लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ सकता है।


सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी। इस कारण सभी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। इसके अगले दिन यानी 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने का कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अवकाश रहेगा।

अगले दिन 23 दिसंबर को रविवार के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। अब बैंकों में काम 24 दिसंबर को होगा। इस दिन बैंकों में ग्राहक अपना काम कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले तक बैंक एटीएम खाली ही रहेंगे।
25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा, जबकि 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की यूनाइटेड फोरम की हड़ताल के कारण सभी सरकारी बैंकों में काम नहीं होगा।

इस तरह 21 से 26 दिसंबर तक 6 दिन में से सरकारी बैंक केवल एक दिन खुलेंगे। हालांकि, हड़ताल वाले दिनों में प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा।

Back to Top