मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन देश का सर्वश्रेष्ठ संगठन

खेल

इंदौर। आठ बार के राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियन अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता ने कहा कि मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन देश का सर्वश्रेष्ठ संगठन है। यहां पर राष्ट्रीय ही नहीं विश्व स्तर के मुकाबले सफलतापूर्वक आयोजित हुए और यही कारण है कि इलेवन स्पोर्ट्‍स ने 2015 के बाद दूसरी बार स्कूल्स टेबल टेनिस की राष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है।


कमलेश ने कहा कि पहले मैं इंदौर में खेलने के लिए आया करता था लेकिन अब इलेवन स्पोर्ट्‍स मुंबई की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद अब आयोजनकर्ता होने के नाते आना पड़ता है। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के पास पद्मश्री अभय छजलानी के मार्ग दर्शन में कार्य करने वाली एक ऐसी बेहतरीन टीम है, जो किसी भी आयोजन को सफलता दिलाने का माद्दा रखती है।

उन्होंने कहा कि ओम सोनी, जयेश आचार्य, नरेन्द्र कौशिक और उनके साथ जुड़े सभी लोग दिल से मेहनत करते हैं। इंदौर टेबल टेनिस का देश में ऐसा केंद्र बन गया है, जहां पर सब खिलाड़ी आना चाहते हैं। सबसे खास बात यह है कि अभय प्रशाल में खिलाड़ियों के ठहरने, खाने और खेलने की विश्व स्तरीय सुविधाओं का ही परिणाम है कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया यहां पर बेहिचक अंतरराष्ट्रीय आयोजन देने से परहेज नहीं करता।

Back to Top