भिंड में असामाजिक तत्वों ने ईवीएम तोड़ी, जबरन मतदान की कोशिश

मध्यप्रदेश, व्यापार

मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए प्रदेश के 52 जिलों में वोटिंग चल रही है। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है।
52 जिले, 230 विधानसभा सीटों से पल-पल की खबर, दिनभर कहां-कितना मतदान, विधानसभा चुनाव का सबसे खास कवरेज
- मध्यप्रदेश के बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, परसवाड़ा और लांजी में मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो गया। बैहर में 65 फीसदी, लांजी में 64 और परसवाड़ा में 68 फीसदी मतदान हुआ।
- 3 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान।
- मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की कोशिश की शिकायत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजगढ़ विधानसभा के गणेशपुरा क्षेत्र के एक गांव में एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप मंडलोई के समर्थकों द्वारा दूसरे वर्ग के मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायत सामने आई थी। इस बारे में कुछ मतदाताओं और भाजपा प्रत्याशी अमरसिंह ने आला अधिकारियों से शिकायत कर दी।
- सिवनी के ग्राम बखारी में कांग्रेस के प्रत्याशी मोहनसिंह चंदेल पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का प्रयास किया गया, जिसकी शिकायत बंडोल थाना में दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध चंदेल ने बताया कि वे अपने वाहन से कल रात्रि बखारी की ओर जा रहे थे, तभी मेरे आगे और पीछे एक-एक चारपहिया वाहन लाकर अड़ा दिए गए और मुझे रोका गया तथा हमला करने का प्रयास किया तथा अपशब्द का प्रयोग किया।

- ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की खबरें आ रही है। हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज है। इसको कुचलने की कोशिश अत्यंत चिंताजनक है। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूं कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करे कि बगैर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो।
- भिंड जिले में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 218 पर युवक को मारी गोली। गोली युवक प्रदीपसिंह भदौरिया के चेहरे पर लगी। गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार के समर्थकों पर लगाया गया है गोली चलाने का आरोप। प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार को मेहगांव थाने में किया गया नजरबंद।
- कांग्रेस नेता ने ट्‍वीट किया कि मध्यप्रदेश में वोटिंग मशीनों की ख़राबी के संबंध में चुनाव आयोग को मैंने पत्र लिखकर निवेदन किया है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करें।
- इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। यहां से उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के दौरान कैलाश ने कहा था कि वे तीन नंबर से दूर रहेंगे, लेकिन वोटिंग वाले दिन वे इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में पहुंच ही गए।
- मध्यप्रदेश में 2 बजे तक 34.99 प्रतिशत मतदान

Back to Top